मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के भटौती चौराहे पर मंगलवार की शाम दुर्घटना हो गई। दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार उठकर भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भटौती निवासी रमेश कुमार निषाद (32) पुत्र बैजनाथ निषाद बाइक से भटौती चौराहे पर गया था कि सामने क्रशर प्लांट की तरफ से आ रहे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें रमेश सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार उठकर भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों बाइक सवार शराब के नशे में थे। जिसमें एक बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।