प्रयागराज (राजेश सिंह)। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर डीसीपी गंगानगर व एडीसीपी यमुनानगर ने पुलिस टीम के साथ कांवड़ यात्रा के रास्तों एवं आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी परखी गई।
बता दें कि शुक्रवार को डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती एवं एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार द्वारा श्रावण मास कांवड़ यात्रा को सुरक्षित/सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शास्त्री-पुल झूँसी, अंदावा चौराहा, पड़िला महादेव आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रबन्ध का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।