महिला का दुपट्टा खींचते वीडियो वायरल
डीसीपी नगर ने मामले का लिया संज्ञान, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सीएम साहब.. काली कोट में छिपे दरिंदों पर आखिर कब कार्रवाई होगी। सरेआम भरे बाजार एक अधिवक्ता द्वारा महिला का दुपट्टा खींचते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीच सड़क एक अधिवक्ता महिला का दुपट्टा खींच रहा है तो और साथी बीच-बचाव करते नज़र आ रहे हैं। अधिवक्ता द्वारा स्कूटी सवार महिला का दुपट्टा खींचने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि सूरज वार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। किसी ने वीडियो ट्विटर पर वायरल कर दिया। डीसीपी नगर ने मामले का संज्ञान लिया है और उक्त प्रकरण के संबंध में थाना कैंट पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई प्रचलित है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 8 के सामने शुक्रवार को हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी का दुपट्टा खींचते वकील का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल है। इस घटना को लेकर हाईकोर्ट मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बार ने आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी अपने पति को हाईकोर्ट छोड़ने के लिए आई थी। जब वह अपने पति को छोड़कर लौट रही थी तो उसकी स्कूटी एक वकील की कार से टकरा गई। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वकील और महिला के बीच बहस हो रही है। इसी बीच वकील महिला को धक्का देते हुए उसका दुपट्टा खींचते हैं।
इस घटना को लेकर हाईकोर्ट मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि वकील ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। महिला जमीन पर गिर गई और उसे चोटें भी आई हैं। ऑफिसर एसोसिएशन ने पत्र जारी किया है, जिसमें आरोपी वकील का नाम रामबहादुर गुप्ता बताया गया है। वकील पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
डीसीपी को घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया
वकील और महिला के बीच हुई घटना का वीडियो एक्स पर डीसीपी प्रयागराज को पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, डीसीपी ने पोस्ट का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कैंट को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।