मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखण्ड के गुनई गांव में अहिरान बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कई सालों से रास्ते पर नालियों का दूषित पानी भरा होने की वजह से बस्ती में सुविधाओं का टोटा है। यहां की स्थिति का जायजा पानी से लबालब भरे रास्तों से लगाया जा सकता है। जल निकासी व सफाई न होने के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उक्त रास्ते पर हमेशा नालियों का दूषित पानी भरा रहता है। जिससे बस्ती के बच्चों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है। कई बार सफाई कराए जाने को लेकर लोगों ने जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है। गांव के वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने आईजीआरएस कर सीसी सड़क व नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उक्त बस्ती का रास्ता लोक निर्माण विभाग के अधीन है।
गांव के ही समाजसेवी धर्मराज यादव का कहना है कि यह समस्या बहुत पुरानी है। यहां के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। रास्ते पर नालियों का दूषित पानी हमेशा भरा रहता है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बस्ती के लोगों को नारकीय जीवन जीने की मजबूरी है। बस्ती के लोगों ने श्यामजी यादव के घर से तीरथराज के घर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण की मांग की है।