Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: करछना में दबंगों ने बस रोककर कंडक्टर को पीटा, मुकदमा दर्ज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा चौराहे पर दबंगों ने बस रोककर कंडक्टर को पीटकर लहूलुहान कर दिया। बस मालिक ने करछना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं करछना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। 
करछना थाना क्षेत्र के भरहां गांव निवासी अरूण कुमार सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह ने करछना थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बस माण्डा रोड से प्रयागराज तक चलती है। पीड़ित की बस को पचदेवरा चौराहे पर आये दिन प्रमोद तिवारी व कुलदीप तिवारी पुत्रगण बाबू राम तिवारी जबरदस्ती रोकर गाली-गलौज देते रहते हैं व धौंस जमाते हैं। आरोप है कि 6 अगस्त को उसकी बस को रोक कर प्रमोद तिवारी व कुलदीप तिवारी व 1 अन्य व्यक्ति उसके कण्डकटर अजय दूबे पुत्र उमाकान्त दुबे निवासी थाना रतेह हलिया मिर्जापुर को मारने पीटने लगे व जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए बेंदों गांव की तरफ चले गये। बस मालिक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। वहीं बताया गया कि उक्त लोगों के खिलाफ यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र, नैनी कोतवाली में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि उक्त लोग पचदेवरा चौराहे से लेकर मुंगारी टोल प्लाजा तक दुकानों में बैठकर आने-जाने वाली बसों को रोककर दबंगई करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad