Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर गंभीर नहीं हैं अधिकारी: शांडिल्य महराज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। तीर्थराज प्रयागराज में जनवरी-2025 में लगने वाले महाकुंभ के तैयारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। विभागों के कार्यों की चल रही तैयारियों को देखने से नहीं लग रहा है कि प्रमुख विभागों की तैयारियां महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व तक पूरी हो पाएगी जबकि मेला प्रशासन का कार्य प्रगति पर है। सबसे बड़ी बात यह है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर भी तैयारियों को लेकर गंभीर नहीं है इसी से समझा जा सकता है कि महाकुंभ के तैयारियों की क्या स्थिति होगी। जगद्गुरु ने कहा कि मामले की शिकायत शासन और मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मिलकर करूंगा।
जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज श्रृंगवेरपुर धाम का कहना है कि महाकुंभ की चल रही तैयारियों की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि महाकुंभ के पहले स्नान तक तैयारियां पूरी नहीं हो पायेगी क्योंकि आधा दर्जन प्रमुख विभागों के अधिकारी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर गंभीर नहीं है। उनमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए), नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, रेलवे और उप्र पावर कारपोरेशन है। 
उन्होंने कहा कि पीडीए को पांच दर्जन सड़कों का चौड़ीकरण,10 दर्जन चौराहों का सुंदरीकरण, दीवाल पेंटिंग सहित अन्य प्रमुख कार्य करवाना है लेकिन पीडीए अभी तक 50 फीसदी कार्य भी नहीं कर पाया है। पीडीए को अपने कालोनियों की कई वर्ष से 50 से ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण करना है लेकिन कोई तैयारियां दिख नहीं रही है।
जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महराज ने बताया कि नगर निगम को शहर की प्रमुख पांच दर्जन सड़कों और मोहल्ले की कई वर्ष से क्षतिग्रस्त 500 सड़कों, गलियों और उन पर छोटी पुलिया का निर्माण करना है लेकिन निगम के अफसर अभी सो रहे है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन और सरकार महाकुंभ में 40 करोड़ भीड जुटने का अंदाजा लगा रही है लेकिन शहर की गलियों और सड़कों पर छुट्टा जानवर दिन-रात टहल रहे हैं लेकिन नगर निगम के अफसर मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शहर की अधिकांश गलियां कई वर्ष से खुदी पड़ी है उसके निर्माण को लेकर नगर निगम के अफसर जरा भी गंभीर नहीं है जबकि शहर के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। 
जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज ने कहा कि शहर में चाहे वह लोनिवि, नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की सड़को हो वह क्षतिग्रस्त हो गयी है जिस पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है लेकिन इस मामले को लेकर वरिष्ठ अफसर जरा भी गंभीर नहीं है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोनिवि विभाग को सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण करना है लेकिन विभाग चार-छह सड़कों के चौड़ीकरण का काम करके निष्क्रिय हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख सड़क क्षतिग्रस्त है जिनपर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। गढ्ढों में बारिश का पानी भरने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज ने कहा कि रेलवे का भी काम पिछड़ा है। दर्जन भर क्रांसिग पर फ्लाईओवर बनाने से हाथ पीछे खींच लिया है जिससे जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर शहर और बदलापुर है। इन क्रांसिग पर फ्लाईओवर न बनने से नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को भारी परेशानी होगी और घण्टों जाम से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग शिवकुटी से लेकर संगम तक और छतनाग से लेकर बदरा सुनौटी तक गंगा के किनारे पत्थर से सड़क और घाट बना रहा है लेकिन बाढ़ से प्रभावित हो गया है इसको बनने में अभी समय लगेगा। जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज ने कहा कि अगर यह काम समय से शुरू होता तो आज पूरा हो गया होता लेकिन विभागीय अफसरों की लापरवाही से काम दिनों दिन पिछड़ रहा है जो अब महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व तक पूरा होना मुश्किल है।
जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महराज ने कहा कि महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से शीघ्र मिलकर विभागों की पिछड़ रही तैयारियों की जानकारी देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad