खेत के चारों ओर दौड़ाया था करंट, चपेट में आने से मौत, आक्रोश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के बसगड़ी गांव के डीही पटका गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। आक्रोशितों ने कोरांव-नारीबारी मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस समझाने-बुझाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खीरी थाना क्षेत्र के बसगड़ी गांव के डीही पटका निवासी बृजेश सिंह चौहान पुत्र मोहन सिंह चौहान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह खेत की तरफ गया था तो कुछ पड़ोसियों द्वारा खेत के चारों तरफ करंट दौड़ाया गया था जिसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजन एवं गांव के लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा। लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव नहीं सौंपा और कोरांव-नारीबारी मार्ग पर पौसला चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक यादव व थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं। आक्रोशित लोग एसडीएम कोरांव को बुलाने पर अड़े हुए हैं।