शराब की लत की वजह से हुई रामसागर की मौत: सूत्र
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के जोरवट गांव में नाले में एक युवक का शव मिलने का सूचना का चर्चा सोमवार को ही खीरी बाजार में चली थी। जबकि खीरी पुलिस ने मंगलवार को शव को नाले से निकाल कर पीएम हेतु भेजा।जिसकी पहचान खपटिहा गांव के रामसागर गुप्ता उर्फ (छोटकउ) उम्र 33 वर्ष पिता हरिश्चंद्र गुप्ता के रूप में हुई। मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि 3 दिन से बेटा घर पर नहीं आया है।हम लोगों ने सोचा कि किसी रिश्तेदारी में गया हुआ है।मृतक तीन भाई था।यह दूसरे नंबर का था। मृतक फेरी करता था। मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को आज सुबह सूचना मिली कि एक लाश जोरवट गांव नाले में मिली है। मौके पर देखा तो वह मेरे बेटे की शव थी। मेरा बेटा शराब पीने का आदी था पता नहीं उसके साथ यह क्या हो गया। इस विषय पर एसीपी कौधियारा विवेक यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया है। मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि वह शराब का शौकीन था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लगभग एक हफ्ते पूर्व मृतक के बड़े भाई को बोलेरो की चोरी में खीरी पुलिस ने जेल भेज दिया है। तब से राम सागर का मनu बिचलित रहा करता था। अपने लोगो से कहता हुआ घूमता था कि मेरे भाई को खीरी पुलिस ने जबरन जेल भेजा है, मेरा भाई चोर नहीं है। असली चोर को पुलिस बचा रही है।