मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के खौर गांव में आरसीसी रास्ते के बगल नालियां जाम होने से परेशानी बढ़ गई है। उक्त नाली का पानी एक जगह जमा होने से आंगनवाड़ी के समीप रास्ते पर भयंकर कीचड़ जमा हो गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में बड़ी परेशानी होती है। गांव के बाइक सवार व साइकिल सवार उक्त कीचड़ में फिसलकर गिर रहे हैं। आंगनवाड़ी के समीप करीब तीस मीटर रास्ते पर एकदम कीचड़ जमा हो गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्वच्छता अभियान को उक्त रास्ता पलीता लगा रहा है।