मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के खौर गांव में ट्रांसफार्मर के पास एक बिजली का खंभा एकदम टेढ़ा हो गया है। वह कभी भी धराशाई हो सकता है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। समय रहते उक्त टेढ़े खंभे को दुरुस्त नहीं कराया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। वहीं बगल में आंगनबाड़ी भी है। उक्त खंभा लूतर-भंइया मार्ग के एकदम किनारे है। बिजली का खंभा सड़क की तरफ एकदम झुका हुआ है। जिससे लोगों में भय है कि कहीं किसी दिन खंभा सड़क पर न गिर जाए। उक्त सड़क पर दिनभर आवागमन लगा रहता है। उक्त खंभा गिरने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।