Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन समारोह का हुआ आयोजन

 

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए, भव्य राखी का निर्माण किया और उसे मां शीतला धाम में अर्पित किया। इस विशेष राखी को मिस आर्तिका मैम के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों के एक समर्पित समूह—जिसमें एंजेल तिवारी, नेहा वर्मा, और अन्य कई प्रतिभावान बच्चे शामिल थे—ने मिलकर तैयार किया।

रक्षाबंधन के इस पवित्र अवसर पर, मां शीतला धाम में मिस्टर अमितेश सर, श्रुति मैम, और छात्रों के एक उत्साही समूह—जिसमें सूर्य यादव, नितिन यादव, एंजेल तिवारी, अमन यादव, नैतिक यादव, नेहा, अंजली आदि प्रमुख थे—ने इस राखी को अर्पित किया। इस अनुष्ठान में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मां शीतला से आशीर्वाद की कामना की और भक्ति भाव से रक्षाबंधन की सार्थकता को प्रकट किया।

ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक, डॉ. नीरज कुमार के नेतृत्व में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और समर्पण से राखी तैयार की और उसे बड़े श्रद्धा भाव से मां शीतला को अर्पित किया। इस अवसर पर डॉ. नीरज कुमार ने बच्चों को भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व से अवगत कराते हुए, उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सदैव सजग रहने का संदेश दिया।

इस पवित्र आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षिकाएँ— शेष नाथ तिवारी, अजीत, विनीत, दीप चंद, आभास, शर्मा, के.के. दुबे, श्रुति मैम, प्रीति मैम, जागृति सेठ मैम, कामिनी मैम, अंशि दुबे मैम, सौम्या मैम, आदि—अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई। 

रक्षाबंधन समारोह ने छात्रों के भीतर न केवल सांस्कृतिक मूल्यों का संचार किया बल्कि विद्यालय और समुदाय के बीच एक सुदृढ़ संबंध की भी स्थापना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad