जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शुद्ध पेयज़ल, चिकत्सा सुविधा मुहैया कराने सहित मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के विकास खंड सैदाबाद अंतर्गत भदवा गाँव में दूषित पानी पीने के चलते हुई 5 लोंगो की मौत पर मंगलवार को सपा नेताओं ने मौके पर जाकर मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया एवं बीमार लोंगो से मिलकर चिकित्सा सुविधा का हाल जाना। सपा नेताओं ने चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में घोर लापरवाही, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने आदि को लेकर स्थानीय एस डी एम सहित मुख्य चिकित्सा धिकारी को मौके पर से ही फोन लगाकर बात करनी चाही मगर दोनों अधिकारियो का फोन नहीं उठा।
सपा नेताओं ने मौके से लौटकर कार्यवाहक जिलाधिकारी सेमिलकर हालात को बताया तथा फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों की शिकायत करते हुए नाराजगी भी जाहिर किया। सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गाँव में शुद्ध पानी के लिये तत्काल टेंकर सेपानी भेजनें, हैण्डम्प की स्थापना, कुओं की सफाई एवं दवाई डालने, मृतकों के परिजनों को 20-20लाख रूपये का मुआवजा दिलाने, बीमार लोंगो को निशुल्क इलाज कराने, एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, पानी टंकियों एवं जिले भर के कुओं मे दवाई एवं कलोरीन डलवाने तथा भदवा गाँव में हुई मौतों की न्यायिक जाँच कराने की मांग उठाई है।
इस मौके ओर जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक हाकिम लाल बिन्द, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, दान बहादुर मधुर, शांति प्रकाश पटेल, आर एन यादव, सुशील यादव राजू पासी, खिन्नी लाल पासी, नाटे चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, जीतराज हेला, त्रिभुवन यादव,आदि मौजूद रहे।