प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में चोरों का आतंक ऐसा रहा कि बीती रात चोरी करने आए चोरों ने घर वालों को कमरे में बंद कर दिया और आलमारी खंगालते हुए चोरी कर चले गए।
शहर के करैली थाना अंतर्गत करेंदाह गाँव में बीती रात चोरों ने घर वालों को कमरे में बाहर से बंद कर नगद रुपये और लाखों का माल लेकर चंपत हो गए।
बीती रात करेदाह चौराहे पर गोलू मिश्रा के घर में भयंकर चोरी हुई। चोरों ने घर वालों को कमरे में बाहर से बंद कर घर में रखे कुछ सामान गहना और नगद रुपये की चोरी कर फरार हो गये। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं। मौके पर कमरे में कुछ सामान बिखरा पड़ा है।