मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में सभी कंपनियों के नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। दिनभर नेटवर्क न चलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आनलाइन की दुकानों व उपभोक्ताओं को आनलाइन काम करने में काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही है। आखिर ध्वस्त नेटवर्क व्यवस्था की समस्या उपभोक्ता कहां लेकर जाएं, यह समस्या बनी हुई है। स्थानीय उपभोक्ताओं में मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, क्षेत्र के कांग्रेस नेता नमस्ते यादव, तिगजा गांव के आनलाइन फार्म भरने वाले सौरभ सिंह व आकाश सिंह, खौर गांव के विष्णुकांत यादव व गोलू पाण्डेय, भसुंदर गांव के गोपीचन्द्र यादव सहित कई लोगों ने बताया कि नेटवर्क व्यवस्था एकदम धड़ाम हो चुकी है। मोबाइल कंपनियां रिचार्ज का दाम बढ़ा दिया है और नेटवर्क बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। उपभोक्ता इसकी शिकायत कहां करें यह समस्या बनी हुई है। आरोप है कि क्षेत्र में लगे नेटवर्क टावरों के डीजल इंजन को नहीं चलाया जाता है और डीजल बेंच लिया जाता है। जिससे समस्या बनी हुई है।