लखनऊ रूट पर सर्वाधिक बसें
प्रयागराज (राजेश सिंह)। रक्षा बंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार भी बहनों को रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात दी है। पर्व के मौके पर इस बाद महिलाएं एक नहीं बल्कि दो दिन बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। इसके अलावा यूपी रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र ने पर्व के मौके पर महिला यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कुल सात रूट पर बसों के 148 अतिरिक्त फेरे चलाने का भी एलान किया है।
रक्षा बंधन के मौके पर अमूमन एक दिन ही महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा मिलती है, लेकिन इस बार सरकार ने यह सुविधा दो दिन दिए जाने की बात कही है। रक्षा बंधन का पर्व इस बार सोमवार 19 अगस्त को है। ऐसे में बसों में फ्री सफर की सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से बहाल हो जाएगी। जो 20 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। इस दौरान यूपी रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों से किसी भी तरह का किराया नहीं लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर पर्व को लेकर प्रयागराज रीजन ने सात रूट पर बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए जाने का भी एलान किया है। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक बसों के अतिरिक्त फेरे लगेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि हर रोज सात रूट पर बसों के 148 अतिरिक्त फेरे लगेंगे। इस दौरान सर्वाधिक 34 फेरे लखनऊ रूट पर जाने वाली बसों के रहेंगे। वहीं इस अवधि में जो चालक एवं परिचालक छुट्टी नहीं लेते हैं उन्हें प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसका लाभ संविदा चालक, परिचालक एवं वर्कशॉप में तैनात कर्मचारियों को भी मिलेगा।
इन रूट पर लगेंगे बसों के अतिरिक्त फेरे
प्रयागराज-लखनऊ मार्ग : 34
प्रयागराज-अयोध्या मार्ग : 20
प्रयागराज-कानपुर मार्ग : 24
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग : 24
प्रयागराज-जौनपुर-गोरखपुर मार्ग : 26
प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग : 10
प्रयागराज-बांदा मार्ग : 10