प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने के लिए पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु शपथ दिलाई गयी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।