प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील में इस बार 21 सितंबर शनिवार को हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की जन समस्याओं को सुनने और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों का होना जरूरी होता है, लेकिन अधिकारी हैं की संपूर्ण समाधान दिवस पर भी तहसील आना जरूरी नहीं समझते हैं। इसी क्रम में 21 सितंबर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस था। जिसमें कई आलाधिकारी और थाना प्रभारी अनुपस्थित रहे जिसको लेकर अपर जिला अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रयागराज को एक पत्र लिखकर अनुपस्थित रहे अधिकारियों व कर्मचारीयों जैसे सहायक पुलिस आयुक्त करछना, सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कौंधियारा, बाल विकास परियोजना अधिकारी "चाका, उपखंड अधिकारी (विद्युत )कौंधियारा, उपखंड अधिकारी (विद्युत) नैनी, प्रभारी निरीक्षक थाना करछना, प्रभारी निरीक्षक थाना कौंधियारा, प्रभारी निरीक्षक थाना औद्योगिक क्षेत्र, प्रभारी निरीक्षक थाना घुरपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी, चकबंदी अधिकारी करछना, विषय वस्तु विशेषक कृषि विभाग करछना, गोदाम प्रभारी बीज भंडार करछना के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि अगली बार होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास करें।