मासूम के शरीर पर चाकू-फावड़े से हुआ था 17 वार
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। हत्यारोपित हिमांशु उर्फ सूर्या उपाध्याय ने कछवां क्षेत्र के बजहा गांव के रहने वाले दलित बालक अंशू उर्फ गोलू के शरीर पर एक दो बार नहीं, बल्कि 17 बार चाकुओं से पीठ, सीने व पेट तथा गले में वार करके हत्या की थी। यही नहीं, आरोपित ने मारपीट कर उसके पसली की चार हडि्डयां भी तोड़ दी थी।
इसके अलावा फावड़े से गले पर भी हमला किया। इस मामले का उजागर उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। जिस तरीके से उसने बालक पर धारदार हथियार से हमला किया था उससे लगता है कि उसने हत्या के इरादे से ही हमला किया था।