मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कमिश्नर डा0मुथुकुमार स्वामी बी, डीआईजी आर.पी. सिंह, डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी पुलिस अभिनन्दन द्वारा थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों सहित पीएसी बल के अधि./कर्मचारीयों की ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं बाह्य जनपदों से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीयों को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त ब्रीफिंग के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीयों सहित जनपद एवं बाह्य जनपदों से आये हुए अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।