प्रशासन द्वारा सफाई, बिजली व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही ओर जताई नाराजगी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों की मदद में उतरे समाजवादी पार्टी के एम एल सी डॉ.मानसिंह यादव ने आज राहत सामग्री के रूप में आटा चावल, दाल आदि राशन सामग्री का पैकेट बांटकर मदद की।
सपा एम एलसी डॉ मानसिंह यादव ने आज दारागंज परेड में जी टी रोड पुल के नीचे किसी तरह से जीवन यापन कर रहे पीड़ितों को राहत के रूप में राशन सामग्री वितरित किया। गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते उसके किनारे झोपड़ी लगाकर गुजर बसर कर रहे सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं और अब पुल के नीचे कपड़े का पर्दा बनाकर आसियाना बनाये हुए हैं।
सपा एमएलसी ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में साफ सफाई, दवाओं के छिड़काव, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, राहत सामग्री के वितरण जैसे कार्यों में प्रशासन की ओर से ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। कहा कि पूरे प्रदेश मे नदियों के किनारे रह रहे लोग बाढ़ से प्रभावित हैं मगर प्रदेश सरकार राहत कार्यों में तेजी लाने के लिये कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाई।
इस मौके पर सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव के साथ मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, राजू पासी, आर एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, प्रशांत यादव, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।