एक की कुचलकर दर्दनाक मौत, एक ट्रेलर के नीचे दबी, दो मामूली रूप से चुटहिल, मौके पर लोगों की लगी भीड़
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क दुघर्टना हो गई। दुर्घटना में एक छात्रा की मौत की खबर आ रही है जबकि एक जीवित ट्रक के नीचे दबी हुई है। जेसीबी से जीवित दबी छात्रा को निकालने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर मेजा कोतवाली की पुलिस मौजूद है।
एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता मय फोर्स मौके पर मौजूद हैं। दुर्घटना इतनी भयावह थी की तस्वीर देख हर किसी की रुह कांप गई। एक छात्रा पूरी तरह कुचल गई है। जबकि एक छात्रा अनियंत्रित ट्रेलर के नीचे दबी हैं और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्राएं स्कूल से साइकिल से घर जा रही थी। मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। जीवित छात्रा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ आक्रोशित हो चुकी है। आवागमन बाधित कर दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और ट्रेलर ट्रक को भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। ट्रेलर ट्रक को आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है। फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है। हालांकि घंटों मशक्कत कर आग को बुझाया गया है।