प्रयागराज (राजेश सिंह)। रेल ट्रैक पर साजिश करने वाले अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की कोशिश के बीच सोमवार रात ट्रेन पर पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आ गई। नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही महाबोधि एक्र्सप्रेस ट्रेन पर अराजकतत्वों ने जमकर पथराव किया। इस दुस्साहसिक वारदात में कई यात्री घायल हो गए ।रात लगभग पौने नौ बजे महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई, यमुना ब्रिज के पहले ही उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया।
जानें क्या कहा अधिकारियों ने
प्रयागराज में नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर कथित पत्थर फेंकने की घटना पर उत्तर मध्य रेलवे सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "महाबोधी एक्स्प्रेस जब मिर्जापुर स्टेशन पहुंच रही थी तो गार्ड ने पत्थर टकराने की सूचना दी।