मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के चंदनपुर गांव में सोते समय दो मासूम बहनों को सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन इलाज के लिए अस्पताल न ले जाकर झाड़-फूंक कराने में लगे रहे। जब कोई लाभ नहीं हुआ तो परिजन रात में सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चंदनपुर गांव निवासी धनेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री परी और ढाई वर्षीय पुत्री श्वेता को सोते समय सोमवार की सुबह किसी सर्प ने डस लिया। मां छोटी बेटी के रोने की आवाज सुनकर उसे चारपाई से उठाकर बाहर ले गई। वापस कमरे में आने पर सांप निकलते देखकर पुत्री को सर्प के काटने की आशंका होने पर परिजनों को बताया। तब तक बड़ी पुत्री के मुंह से झाग निकलने लगा। जिस पर परिजन दोनों बच्चियों को लेकर झाड़-फूंक कराने चले गए। क्षेत्र में कई जगह झाड़-फूंक कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। रात 10 बजे के करीब दोनों बच्चियों को इलाज के लिए परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता धनेश कुमार ने बताया कि सुबह बच्चियों को सर्प के डसने पर मुंह से झाग निकलने लगा तो झाड़-फूंक के लिए ले गए, परंतु कोई लाभ नहीं हुआ तो सीएचसी लेकर गए। राजगढ़ थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली कि सर्पदंश से दो बच्चियों की मौत हुई है। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।