मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचे सपाईयों ने एसडीएम मेजा को ज्ञापन सौंपा। सपाई किसानों की कई मांगों को लेकर शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे थे।
बता दें कि मेजा तहसील क्षेत्र के हरगढ़-दरी गांव के बीच पहाड़ी पर बछड़ा बांध में पानी ओवरफ्लो हो जाने पर स्थानीय किसानों की करीब सौ बीघे धान की फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। बांध ओवरफ्लो होने की वजह से कई बार किसानों ने संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया।
वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, विधानसभा अध्यक्ष मेजा विजयराज सिंह यादव व कोरांव विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त पटेल के नेतृत्व में सपाइयों ने किसानों की समस्याओं को लेकर मेजा तहसील मुख्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी मेजा दशरथ कुमार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पप्पू लाल निषाद ने कहा कि किसानों के सामने बछड़ा बांध ओवरफ्लो, बिजली की अघोषित कटौती, आवारा पशुओं से परेशानी सहित कई संकट हैं। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कोरांव रामदेव निडर कोल, जिलाध्यक्ष युवजन सभा नितेश तिवारी, जिला महासचिव ईंजी जगदीश सिंह यादव, महेश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, इंद्रेश सिंह यादव, मोहित यादव, संजय यादव बसहरा, अधिवक्ता अनिल यादव, सुरेन्द्र निषाद, रविन्द्र जैसल, गीता पासी, प्रदीप निषाद, रमेश बोस सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।