नई दिल्ली। मौसम विभाग ने सोमवार (9 सितंबर) के लिए 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बहुत भारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने के मुताबिक, मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के दमोह जिले से होते हुए गुजर रहा है। दूसरा ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इनके चलते 9-10 सितंबर को एमपी के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 11 सितंबर से पूरे प्रदेश बारिश की संभावना है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में पिछले 24 घंटों में औसतन 1.7 उउ बारिश दर्ज की गई। इधर, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में रविवार को बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग झुलसे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के दौरान सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजस्थान के अजमेर में तेज बारिश के बाद से हालात खराब हैं। शहर के निचले इलाकों सहित ऊंचे इलाकों तक में पानी भरा है। कुछ इलाकों में घर भी गिरे हैं। भारी बारिश को देखते हुए आज भी अजमेर में स्कूलों की छुट्टी है।
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के बाद यह रविवार को डिप्रेशन में बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज ये उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ेगा और डीप डिप्रेशन (चक्रवात) में बदल जाएगा।
इसके कारण 12 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में भी इस चक्रवात का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने दोनों की राज्यों के मछुआरों को 11 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी (समुद्र) में न जाने की चेतावनी दी है। यहां से 50-70 ाउची की हवा चल सकती है।
10 सितंबर को 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 सितंबर को तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में भारी बरसात का दौर अभी थमने वाला भी नहीं है। प्रदेश में 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना है। राजस्थान में इस सीजन जबरदस्त बारिश हो रही है। यही कारण है कि इस सीजन में अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। राजस्थान में 1 जून से 9 सितंबर तक औसत बारिश 402.5डड होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 635.7डड हो चुकी है।
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग (प्डक्) ने सोमवार को प्रदेश के 4 जिले- अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।
बिहार में पटना समेत 21 जिलों में बारिश का अलर्टरू आकाशीय बिजली से 3 की मौत
बिहार में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को पटना समेत प्रदेश के 21 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को अररिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, पांच गंभीर रूप से झुलस गए।
पंजाब-चंडीगढ़ में आज बारिश का अलर्ट नहींरू 24 घंटों में 1.1 डिग्री तापमान बढ़ा
पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगा है। तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में मात्र लुधियाना में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश ना होने के कारण तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद फिरोजपुर का तापमान एक बार फिर 35 डिग्री को पार कर गया।
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से भाई-बहन सहित 9 की मौत, 15 जिलों में यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में आज (सोमवार को) भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।