कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर है। खबरों के मुताबिक एसएन बनर्जी रोड पर धमाके की आवाज सुनी गई। धमाके के बाद फॉरेंसिक साइंस और पुलिस विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। भाजपा ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कठघरे में खड़ा किया है। ऐसी घटना को सरकार की नाकामी बताते हुए एनआईए जांच की मांग की है।
कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाके की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फॉरेंसिक साइंस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। खबरों के मुताबिक धमाके में एक महिला घायल भी हुई है। फिलहाल, धमाके के कारणों का पता नहीं लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर एक अज्ञात बैग पाया गया था। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। मौके पर भेजे गए बम निरोधक दस्ते के पदाधिकारियों के मुताबिक चिंता या घबराने का कोई खास कारण सामने नहीं आया है।
इस मामले को पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मूजमदार ने चिंताजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में विस्फोटक के इस्तेमाल के बिना इस तरह की वारदात को अंजाम देना संभव नहीं है। पश्चिम बंगाल पुलिस की क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए मजूमदार ने कहा, इस मामले में छप्। जांच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के रूप में ममता बनर्जी की विफलता एक बार फिर उजागर हुई है। आरजी कर की घटना ने पहले ही साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी ममता बनर्जी नाकाम रही हैं। अब इस तरह की घटना हर 3 से 4 महीने के अंतराल में हो रही है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर हुए विस्फोट की घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, ष्घटना की तस्वीरें मेरे पास पहुंच चुकी हैं और विस्फोट की मात्रा बहुत चिंताजनक है... भारी विस्फोटक के बिना ऐसा होना संभव नहीं था, अन्यथा इस तरह की घटना नहीं होती।
कोलकाता पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 13.45 बजे सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के बीच में विस्फोट हुआ है। कचरा बीनने वाले एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। ओसी तलतला को मौके पर भेजा गया। वहां पता चला कि घायल को प्रारंभिक उपचार के लिए एनआरएस ले जाया गया है। शख्स की दाहिनी कलाई पर चोट लगने की खबर है। इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। प्रशासन ने बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (ठक्क्ै) टीम को मौके पर भेजा गया है। बैग और धमाके की जगह के आस-पास जांच की गई। शुरुआती सुरक्षा जांच के बाद इस इलाके से सामान्य यातायात बहाल करने की अनुमति दे दी गई है।