प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर तहसील के नेवादा में कार्यरत लेखपाल का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह रुपये ले रहा है और शेष पैसे के बारे में बातचीत कर रहा है। हालांकि सूरज वार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
नेवादा में लेखपाल विवेक यादव की तैनात है। आरोप है कि लेखपाल किसान से चार हजार रुपये जमीन की रिपोर्ट लगाने के नाम पर ले रहा है। वीडियो में वह नोट लेते नजर आ रहा है। साथ ही यह भी कह रहा है कि कितना पैसा है, वह कब दोगे।
एक किसान ने नेवादा चौराहे पर दो बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई है। उस जमीन के बगल के हिस्सेदार ने आपत्ति लगाई है। किसान ने एसडीएम फूलपुर के यहां एक प्रार्थना पत्र दिया। जिस प्रार्थना पत्र पर एसडीएम फूलपुर ने लेखपाल से आख्या मांगी। एसडीएम के आदेश के बाद भी लेखपाल ने आख्या नहीं लगाई। आख्या लगवाने के लिए लेखपाल ने किसान से चार हजार रुपये लिए और यह भी कहा कि बाकी शेष पैसा कब दोगे।
वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। इस मामले में लेखपाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। - तपन मिश्रा, एसडीएम फूलपुर