Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: रोजगार सेवक के फर्जी हस्ताक्षर कर रुपए गबन, जांच कर वसूली के आदेश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के विकासखण्ड चाका में रोजगार सेवक के फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान करने के मामले में विधायक करछना पियूष रंजन निषाद के शिकायत पर डीएम प्रयागराज ने कार्रवाई की है। उक्त मामले में प्रधान, सेक्रेटरी व सहायक ग्राम पंचायत कर्मी से गबन रुपए वसूली का आदेश दिया गया है। 

जानें पूरा मामला

पंचायती राज समिति की बैठक की कार्य सूची के बिन्दु संख्या-02 में विधायक पियूष रंजन निषाद, निर्वाचन क्षेत्र-260 करछना के पत्र में उल्लिखित शिकायत" इन्द्रपाल गौतम, ग्राम रोजगार सेवक पुत्र संगम लाल, निवासी ग्राम बलापुर विकास खण्ड-चाका ने मनरेगा कार्यों में ग्राम रोजगार सेवक का फर्जी हस्ताक्षर कराके भुगतान करने के सम्बन्ध में शिकायत की है।
उपरोक्त क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज के पत्र संख्या-437/जांच/मनरेगा सेल/2024-25 दिनांक 07 सितम्बर 2024 के अनुपालन में जांच अधिकारी प्रवीण कुट्टी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) तथा डीपी मिश्र, सहायक अभिन्ता, ग्रा०अ०वि० द्वारा दिनांक 13.09.2024 को ग्राम पंचायत अधिकारी, रवि कुमार सिंह, तकनीकी सहायक मो. असलम एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया।
तत्क्रम में जांच अधिकारी प्रवीण कुट्टी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अपने कार्यालय पत्र संख्या-2273/डब्ल्यू-8/92 दिनांक 17 सितम्बर, 2024 द्वारा जांच आख्या के शिकायती बिन्दु-07-बलापुर, विकास खण्ड चाका में, बलापुर ट्यूब वेल से लेकर पक्की रोड से होते हुए नाला तक कच्ची नाली के खुदायी का कार्य के तकनीकी मूल्यांकन में रुपए 51257.00 के गबन/दुरूपयोग के लिए ग्राम प्रधान, सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी तथा तकनीकी सहायक को दोषी पाया गया है।
अतः जॉच आख्या के आधार पर महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत की गयी अनियमितता के लिए सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध आयुक्त (एपेक्स टी०ए०सी०) ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश के कार्यालय- ज्ञाप संख्या-1001/मु0प्रा0प0/एतसप/ग्रा०वि०टी०ए०सी०/सर्कुलर, लखनऊ, दिनांक 29 सितम्बर, 2008 में निहित प्राविधानों के अनुसार सम्बन्धित ग्राम प्रधान, श्रीमती नीलम पथिक, ग्राम सचिव रवि कुमार सिंह (ग्रा०प०अ०) तथा तकनीकी सहायक, मो. असलम से कुल व्यपहरण की गयी धनराशि रू0 51257.00 (रू०इक्यावन हजार दो सौ सत्तावन) से तीन बराबर-बराबर भागों में निम्नानुसार वसूली की कार्यवायी की जाय।

इन पर होगी वसूली की कार्रवाई

श्रीमती नीलम पथिक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत बलापुर रुपए 17085.00 व रवि कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत बलापुर रुपए 17086.00 व मो. असलम, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत बलापुर रुपए 17086.00
तथा उपरोक्त वसूली की धनराशि खाता संख्या-30125947162, आईएफएससी- (SBIN0006144) शाखा-जवाहर भवन लखनऊ, एकाउन्ट नाम - उत्तर प्रदेश ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना समिति में जमा कराते हुए संदर्भित आख्यानुसार शासकीय धन के व्यपहरण के लिए सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक/विभागीय कार्यवायी किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad