Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: बाजारों में बरसा धन, डेढ़ हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। खुशहाली और सुख-समृद्धि का पर्व दीपोत्सव का आगाज मंगलवार को धनतेरस से हो गया। धनतरेस के मौके पर पर बाजारों में खूब धन बरसा। सराफा, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटो बाजार गुलजार रहा। लोगों ने अपनी सुविधा के मुताबिक खरीदारी की। शुभ मुहूर्त देखकर लोगों ने बर्तन, जेवर, वाहन, कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की खरीदारी की। कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने धनतेरस पर 1500 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है।
धनतेरस के मौके पर शहरभर के बाजार चहक उठे। हर तरफ उल्लास और जश्न सा माहौल दिखा। सुबह से आधी रात तक बाजारों में खरीदारों का हुजूम उमड़ा रहा। सोने-चांदी से लेकर बर्तनों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। वाहन बाजार की बात करें तो सुबह से ही तमाम शोरूम में लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते वाहन शोरूम में काफी संख्या में ग्राहक जुट गए। एक अनुमान के मुताबिक पर्व पर 800 से ज्यादा चार पहिया एवं पांच हजार से अधिक दो पहिया वाहनों की बुकिंग हुई।
मंगलवार होने की वजह से वाहन की डिलीवरी पाने के बाद सिविल लाइंस हनुमान मंदिर कई मंदिरों में लोग पूजन के लिए भी पहुंचे। सरस्वती नैक्सा के अंकित राज ने बताया कि इस बार बहुत से ग्राहकों ने पूर्व में ही बुकिंग करवा रखी थी, जो आज डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे। डी हुंडई के देवर्षि अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस की बुकिंग शोरूम पर पहले से चल रही थीं। लेकिन, बीते दो दिनों में काफी ग्राहक आए हैं। कुछ लोगों को उनकी डिमांडिंग धनतेरस पर नहीं मिल पाई।
सरस्वती मोटर्स, कान्हा मोटर्स, टीवीएस स्पीड, जीएस ड्रीम होंडा, युनाइटेड ऑटोमोबाइल आदि शोरूम में भी धनतेरस के मौके पर दर्जनों दो पहिया वाहनों की डिलीवरी दी गई। होंडा की एक्टिवा, साइन, बजाज की पल्सर, टीवीएस की ज्यूपीटर, हीरो की सुपर स्पलेंडर, पैशन, डीलक्स आदि दो पहिया वाहन ग्राहकों की पहली पसंद रहे। इलेक्टि्रक वाहन भी खूब बिके। अधिकांश युवतियों ने इलेक्टि्रक स्कूटी खरीदने में ही दिलचस्पी दिखाई।
धनतेरस पर इस बार सर्राफा बाजार सबसे ज्यादा गुलजार रहा। महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। नामी गिरामी ज्वेलर्स से लेकर छोटे सर्राफ के यहां भी ग्राहकों की भीड़ दिखी। सबसे ज्यादा हल्के और डिजाइनर ज्वेलरी की बिक्री हुई। सर्राफा एसोसिएशन के अनुमान के अनुसार इस साल दिवाली पर 500 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। धनतेरस के अवसर पर सोना चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि ज्यादातर लोग निवेश के हिसाब से भी सोने-चांदी की काफी खरीदारी करते हैं।

मंगलवार को शाम होते-होते कई सर्राफ के यहां चांदी के नए और पुराने सिक्के सबसे पहले खत्म हुए। ज्वैलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल की तुलना में शुक्रवार का बाजार काफी बेहतर रहा। बाजार में बहुत रौनक रही। तनिष्क, चड्ढा ज्वेलर्स, राणा ज्वेलर्स, आरा ज्वेलर्स, आधुनिक ज्वेलर्स, महालक्ष्मी ज्वेलर्स, लक्ष्मी ज्वेल्स, मनमोहन ज्वेल्स , भगतराम जयनारायण ज्वेलर्स, राजवंश ज्वेलर्स, सुनहरी गोल्ड एंड डायमंड, रानीशा-द सिल्वर शाइन, काशी अर्नामेंटस आदि ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों को बेहतर ऑफर भी दिए गए। ऑफर का क्रम आगे भी जारी रहेगा।

एडवांस टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों की धूमइलेक्ट्रानिक बाजार भी धनतेरस में गुलजार रहा। एडवांस टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों ने ग्राहकों को खूब लुभाया। सिविल लाइंस, कटरा, जीरोरोड, जानसेनगंज आदि बाजारों में स्थित टीवी, फ्रिज आदि के शोरूम में दिनभर ग्राहक आते-जाते रहे। केके सेल्स के प्रोपराइटर केके श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रंट डोर वाशिंग मशीन, वाइस रिकॉर्ड वाले टीवी, 53 इंच वाली एलईडी, साइड डोर वाले फ्रिज आदि खूब पसंद किए गए। इसकी बिक्री भी अच्छी रही।

इसी तरह मेगा इलेक्ट्रानिक्स के विजय अग्रवाल ने बताया कि बाजार इस बार अच्छा चल रहा है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के साथ गीजर, वाटर प्योरीफायर आदि की अच्छी डिमांड रही। उधर तमाम कंपनियों ने भी प्रोडक्ट की खरीद पर आकर्षक ऑफर दे रखे थे। कैश बैक ऑफर की भी खूब धूम रही। उधर शाहगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भारी भीड़ रही। स्थिति यह थी कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा था।

हर दुकान पर झालर सहित अन्य सामान खरीदने के लिए ग्राहक इंतजार करते दिखे। विपिन इंटरप्राइजेज से विपिन गुप्ता ने बताया कि इस बार आईफोन की बिक्री अच्छी रही। हर रोज 80 रुपये से 110 रुपये का भुगतान करने वाली स्कीम लोगों को पसंद आई। ब्यूटी कलेक्शन के शेख डाबर वकील ने बताया कि 20 से 40 हजार की रेंज वाले मोबाइल आज अच्छी संख्या में बिके।

हाथों हाथ बिक गए डिजाइनर स्टील के बर्तन

धनतेरस के मौके पर डिजाइनर स्टील के बर्तनों की अच्छी डिमांड रही। धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस पर भगवान धनवंतरी कलश के साथ प्रकट हुए थे। इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा रही है। हर व्यक्ति इस दिन किसी न किसी बर्तन को जरूर खरीदता है। यही कारण है कि शुक्रवार को बर्तनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी। आने वाले दिनों में सहालग को देखते हुए बहुत से लोगों ने अपने बेटी एवं होने वाली बहु के लिए बर्तनों की भी शॉपिंग धनतेरस पर कर डाली। लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार बर्तन खरीदे।

ठठेरी बाजार में स्टील का डिनर सेट खरीदने को पहुंची बेनीगंज की उर्वशी भरद्वाज ने बताया कि आज भीड़ काफी रही। इस वजह से खरीदारी में थोड़ा समय भी लगा। इसी तरह नैनी की साधना त्यागी भी खरीदारी के लिए चौक पहुंची। बताया कि जाम की वजह से चौक पहुंचने में काफी विलंब लगा। उन्होंने भी स्टील के बर्तन खरीदे। ठठेरी बाजार के कारोबारी उदय कुमार ने बताया कि इस बार बाजार अच्छा गया। स्टील के बर्तन खूब बिके। उधर सिविल लाइंस के बर्तन कारोबारी शशांक जैन ने बताया कि डिजाइनर स्टील के अलावा ट्राई प्लाई को भी लोगों ने खरीदा।

पटाखा, पूजा-सामग्री की खूब हुई खरीदारी

धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश, कुबेर की मूर्तियों और पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई। मोहल्लों की दुकानों से लेकर बड़े बाजारों में 40 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की मूर्तियां खूब बिक्रीं। दिवाली पर घर को सजाने के लिए झालर, रंग-बिरंगे बल्ब, एलईडी लाइट्स, बंधनवार, रंगोली, स्टिकर खूब बिके। काफी लोगों ने मंगलवार को मिट्टी के दीये और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी खरीदारी की। शहर के तमाम मोहल्लों की रोड पटरियों पर सबसे ज्यादा दुकानें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और सजावट की लगीं। प्लास्टिक की लड़ियां, बनावटी फूलों की लड़ियां खूब बिकी। गेंदे की रेडीमेड मालाएं भी लोगों ने खरीदी। इनकी कीमत 50 से 60 रुपए किलो रही। रोड पटरी पर लाई, लावा और चीनी से बने खिलौने भी लोगों ने खरीदे।

इको फ्रेंडली पटाखे खरीदने पर ही रहा लोगों का जोर

इस दिवाली इको फ्रेंडली पटाखे बाजार में 200 से अधिक वैरायटी में हैं। धनतेरस के मौके पर तमाम शौकीन लोगों ने 50 हजार रुपये पटाखे खरीदने में खर्च कर दिए। थोक कारोबारी मो. कादिर ने बताया कि फुलझड़ी में बच्चों के लिए बड़े साइज में अलग-अलग तरीके की वैरायटी है। कहा कि पटाखे का इस बार बढ़ा नहीं है। अब लोग खुद ही इको फ्रेंडली पटाखा खरीदना पसंद करते हैं। बुधवार को पटाखा बाजार में और तेजी आने की उम्मीद है।

धनतेरस पर शहरियों ने जमकर की ऑनलाइन खरीदारी

धनतेरस में भी शहरियों ने जमकर ऑनलाइन खरीदारी की। एक्सपर्ट की मानें तो धनतेरस में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार शहर में हुआ। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि धनतेरस पर ओवरऑल प्रयागराज में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है। कहा कि ऑनलाइन कारोबार भी काफी अच्छा हुआ। हालांकि इसका सीधा नुकसान रिटेल कारोबारियों को होता है। स्मार्टफोन, लैपटॉप व एसेसरीज, रेडीमेड कपड़े, फुटवियर, गर्म कपड़े, सजावटी सामानों आदि की लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की है।

मिठाई और ड्राई फ्रूट की दुकानें रही गुलजार

मिठाई के बिना दिवाली अधूरी है। इसी वजह से दीपपर्व के मौके पर लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के लिए एक दूसरे को मिठाई भेंट करते हैं। पर्व के मौके पर ड्राईफ्रूट से बनी मिठाइयों की खूब बिक्री हुई। भगवान दास प्रहलाद दास के अंकित गुप्ता ने बताया कि मोतीचूर के लड्डू, बालूशाही, काजू कतली आदि लोग ज्यादा पसंद करते हैं। कामधेनू स्वीटस के इंदर मध्यान ने बताया कि मेवा बाटी, पतीशा, बेसन और मोतीचूर के लड्डू के लोगों ने गिफ्ट पैक भी कराए। हीरा हलवाई के रोहित केसरवानी ने बताया कि ड्राई फ्रूट से बनी मिठाई के गिफ्ट पैक इस बार लोगों ने खूब लिए। इसी तरह ड्राई फ्रूट के भी गिफ्ट पैक खूब बिके। स्टेटमैन के राशिद ने बताया ड्राईफ्रूट के साथ चॉकलेट एवं चिप्स के गिफ्ट पैक लोगों ने एक दूसरे को देने के लिए काफी संख्या में खरीदे।

कहां कितना खर्च होने का अनुमान

ऑटोमोबाइल (कार, टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक वाहन, कामर्शियल) 320 करोड़

रियल एस्टेट 150 करोड़

सोना चांदी 550 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक्स 130 करोड़

बर्तन 45 करोड़

ड्राई फ्रूट 30 करोड़

मिठाई 50 करोड़

फर्नीचर 40 करोड़

गारमेंट फुटवियर 35 करोड़

आतिशबाजी 20 करोड़

सजावटी सामान 20 करोड़

लाई लावा 30 करोड़

पूजन सामग्री 20 करोड़

अन्य 60 करोड़

नोट...कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से अनुमानित आंकड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad