मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को धनतेरस की आधी रात को विभाग की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। उन्हें सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन कर इंस्पेक्टर बनाया गया है। इससे उनके शुभचिंतकों एवं करीबीयों ने बधाई दी है। बता दें कि थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय की कार्यशैली तेज तर्रार है और वह प्रयागराज कमिश्नरेट के थाना सराय इनायत, थाना शंकरगढ़, थाना घूरपुर व एसओजी प्रभारी प्रयागराज सहित बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्तमान में वह मेजा कोतवाली के थानाध्यक्ष हैं। राजेश उपाध्याय कमिश्नरेट के तेज दरोगाओं में गिने जाते हैं। उनकी कार्यशैली एवं कारवाई की अधिकारी भी सराहना करते हैं और विभाग के प्रति लगन से काम करने एवं अच्छी कार्रवाई विभाग द्वारा मंगलवार धनतेरस की आधी रात को बड़ा तोहफा दिया गया। उन्हें कोतवाल बना दिया गया।