जिपंस मांडा प्रमिल यादव व जिपंस प्रतिनिधि सैदाबाद संजय यादव ने भरी हुंकार
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सिरसा व लटकहा में बनने वाले पांटून पुल न बनाए जाने से जहां लोगों में आक्रोश है तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी आक्रोश जताया है। बता दें कि सिरसा गंगा घाट पर बनने वाले पांटून पुल से आवागमन के लिए सैकड़ों गांवों के लोग नवंबर माह में पांटून पुल के शुरू होने का इंतजार करने लगते हैं। क्यों कि प्रयागराज के कोरांव से लेकर इधर जौनपुर के बार्डर तक कम समय में दूरी तय करने के लिए सिरसा पांटून पुल पांच-छः माह के लिए सुगम रहता है। वहीं कुछ दिनों पहले सिरसा गंगा घाट व लटकहा गंगा घाट पर पांटून पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया था और जल्द ही आवागमन का इंतजार लोगों को था। इसी में जनवरी में लगने वाले महाकुंभ को लेकर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सिरसा व लटकहा में बन रहे पांटून पुल को निरस्त कर सभी पांटून पीपे को महाकुंभ में मंगवा लिया गया। जिससे यहां के बनने वाले पांटून पुल का काम अवरूद्ध हो गया। जैसे ही पांटून पुल न बनने की जानकारी लोगों को हुई तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जनप्रतिनिधियों ने पांटून पुल न बनाए जाने पर अनशन की चेतावनी दी है।
![]() |
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सैदाबाद संजय यादव |
सैदाबाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुमदुमा गांव निवासी युवा नेता संजय यादव ने कहा कि सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों की सुविधा को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने सांसद प्रयागराज उज्जवल रमण सिंह को उक्त मामले से लिखित पत्र देकर अवगत कराया। वहीं सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर पांटून पुल बनाए जाने की मांग की। संजय यादव ने बताया कि सांसद जी ने आश्वासन दिया है कि सिरसा पांटून पुल बनाया जाएगा।
वहीं मांडा के जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने भी सिरसा व लटकहा में पांटून पुल न बनाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक तो प्रयागराज और मिर्जापुर के बीच पक्का पुल नहीं है। दूसरे छः माह की लंबी दूरी के बाद नवंबर से मई तक लोगों को पांटून पुल की उम्मीद रहती है। ऐसे में सिरसा, लटकहा व मदरा पांटून पुल न बनाए जाने से 10 किलोमीटर की दूरी 100 किलोमीटर में तय करनी पड़ेगी। जिससे आमजन मानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शादी विवाह समारोह में लोगों को गंगा पार आने-जाने के लिए पांटून पुल ही सहारा रहता है। प्रमिल यादव ने भी पांटून पुल बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पांटून पुल नहीं बनाया जाता है तो अनशन करने को बाध्य होंगे।