Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सब्जी मंडी का प्रभारी निरीक्षक ने किया उद्घाटन

SV News

पुलिस बूथ पर तैनात होगें पुलिसकर्मी, मंडी की व्यवस्था पर आयोजक की नजर

मांडारोड, प्रयागराज (राहुल यादव/विकास यादव)। क्षेत्र के टिकरी तिराहा स्थित नवीन सब्जी मंडी का उद्घाट होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। उद्घाटन के दौरान मंडी में खरीददारो की भारी भीड़ जुटी रही।

SV News

बता दें की मांडा के टिकरी तिराहा स्थित अनुपम पाण्डेय के निज भूमि पर नवीन सब्जी मंडी का शुभारंभ कराया गया। गुरुवार् शाम् मंडी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडा के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान आयोजक अनुपम द्वारा पुलिस टीम व पत्रकारों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। वहीं उक्त मंडी का उद्घाटन कर अतिथि साहित लोगों ने मंडी का जायजा लिया। उक्त निरीक्षक ने कहा की मंडी के जरिये लोगों को सप्ताह के दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को हरी सब्जिया मिल सकेगी। स्थानीय लोगों को अब दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा निरीक्षक ने पुलिस बूथ पर पुलिश्कर्मियों के तैनाती की बात कही। उधर आयोजक ने कहा की मंडी की देखभाल के लिए एक चौकीदार नियुक्त किया जायेगा। ताकि खरीददारों के वाहनों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा मंडी की हर व्यवस्था पर नजर बनी रहेगी। इस मौके पर दीघीया चौकी प्रभारी डा.बाबूराम, सब इंस्पेक्टर सदानंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्र,अभिषेक मिश्र,राहुल यादव,रामलाल बिंद,निखिलेश श्रीवास्तव,राजेंद्र प्रताप,जय प्रताप,ओंकार नाथ,तारकेश्वर नाथ,सुशील पाण्डेय,कौशलेश प्रसाद,नागेंद्र सिंह साहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad