दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर चिलबिला के समीप कि घटना
मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के चिलबिला इलाके मे दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर किशोर व किशोरी ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदखुशी कर लिया। रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। रेलवे पुलिस कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए शहर भेज दिया है।
मांडा थाना क्षेत्र जलैया (उमापुर कला) निवासिनी आँचल (17) पुत्री माताराज व पड़ोसी किशोर मोहम्मद तस्लीम (15) पुत्र मुस्तफ़ा अली ने बीती भोर दनापुर स्पेशल एक्सप्रेस के आगे कूद कर खुदखुशी कर लिया। मांडा के चिलबिला गाव के समीप दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर दोनो का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। मांडा रोड़ स्टेशन कि जीआरपी ने नजदीकी पुलिस को सूचना दिया। उक्त सूचना पर दीघीया चौकी प्रभारी डा. बाबूराम टीम के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शिनाख्त कर स्वजनों को सूचना दिया। इसकी जानकारी पर दोनो मृतको के स्वजनों मे कोहराम मच गया। रोते बिलखते स्वजन भी मौके पर पहुचे। उधर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर दोनो मृतको के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।