सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के गढ़वा ग्राम सभा में स्थित श्री शिव मंदिर धाम गढ़वा में महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही दर्शन की आस्था में श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी।
क्षेत्रीय लोगों में एक अलग का ही आस्था देखने को मिला जहां बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा मंदिर में पूजा पाठ एवं हवन किया जा रहा था वही युवाओं के द्वारा भी जमकर भाग लिया गया छोटे बच्चे भी पूजा पाठ के कार्य से नहीं चूक रहे उनमें एक अलग का ही लगन दिख रहा। कई बच्चों तथा युवाओं के द्वारा मंदिर में बाजा वगैरह की बंदोबस्त किया गया। यह मंदिर असढीया से हरिहरपुर जाने वाली मार्ग के गढ़वा तालाब के पास स्थित है।इस मंदिर के निर्माण से ग्रामीणों में आस्था और अधिक बढ़ा है।