मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा पकरी सेवार के शंभूचक में रविवार दोपहर बारह बजे के लगभग उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक व्यक्ति के मकान में काम कर रहा श्रमिक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। जानकारी पर श्रमिक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच घायल को इलाज के लिए पास की एक क्लीनिक ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। डाक्टर के जवाब पर श्रमिक को सीएचसी रामनगर ले गए, जहां परीक्षण के बाद उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय दिवंगत के घर पहुंच मामले की जानकारी कर लौट गए। शंभूचक गांव के खटिकान बस्ती निवासी रमाशंकर सोनकर सब्जी का कारोबार करते हैं। उनके दो बेटों में छोटा मनीष कुमार सोनकर (26) गांव में मेहनत मजदूरी करता था। रविवार को सुबह व राजमिस्त्री के साथ गांव के एक व्यक्ति के मकान निर्माण में काम करने गया था। पिलर का काम चल रहा था, सुबह ग्यारह बजे के लगभग वह लोहे की पाइप उठा रहा था। सन्तुलन बिगड़ जाने से पाइप कुछ दूर पर रहे बिजली के तार पर गिर गई। जैसे ही पाइप हाई टेंशन के तार पर पहुंची श्रमिक झुलस कर नीचे गिर गया। श्रमिक का चीख पुकार सुन लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। श्रमिक के मौत की सूचना पर मृतक की मां कुसुम देवी, बड़ा भाई मनोज कुमार सहित अन्य परिवारीजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।
हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
0
Tags