प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा गाँव के पास प्रयागराज रीवां राजमार्ग पर ट्रक मैजिक की जोरदार टक्कर से तीन लोग घायल हो गये। रविवार लगभग 3 बजे मनकवार के मैदपुर गाँव निवासी नीरज बिन्द बुदावा से मैजिक पर पुआल लाद कर उल्टा दिशा से अपने घर जा रहे थे सामने से आ रही ट्रक ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मैजिक पर बैठे नीरज ,अंशिका सहित राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये पास के अस्पताल में भर्ती कराया।