Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अर्द्धसैनिक बलों को माघी पूर्णिमा स्नान की कमान

 

sv news

कुंभनगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने गुरुवार को रणनीति तय की। इसके तहत संगम समेत गंगा के प्रमुख स्नान घाटों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। मुख्य मार्गों से लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी लगाए जाएंगे। महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में आगामी स्नान पर्व माघी पूर्णिमा एवं श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के दृष्टिगत, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल को लेकर बैठक हुई। इस दौरान पांटून पुलों को केवल पैदल प्रयोग के लिए कहा गया। मीडिया व अन्य संस्थाओं के वाहनों को पास के माध्यम से मेला क्षेत्र में आने-जाने के निर्देश दिए गए। शहर के रूट डायवर्जन, शटल बस संचालन एवं संगम तट पर अतिरिक्त पीएसी बल, सीएपीएफ की तैनाती को कहा गया। बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने के साथ ही घाटों पर पुआल बिछाने के निर्देश दिए गए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad