कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं। राहुल गांधी के प्रयागराज आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारी कर रहे हैं। राहुल का 10 अथवा 11 फरवरी को प्रयागराज आना प्रस्तावित है, जहां वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। हालांकि पार्टी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। राहुल गांधी महाकुंभ मेला क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के शिविर में भी जाएंगे। इस दौरान कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी तैयारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिनों महाकुंभ में जाने का अपना कार्यक्रम जारी किया था, जिसे बाद में रद कर दिया गया था।
राय ने दिया था संकेत
राय ने कहा था कि कांग्रेसी 10 फरवरी के बाद महाकुंभ में जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ की घटना में लापता व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी किए जाने की मांग उठाई थी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया था। कांग्रेसी अंदरखाने राहुल गांधी के महाकुंभ में आगमन को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे हैं।
महाकुंभ में फिर से बढ़ रही भीड़
बता दें कि 13 फरवरी को संगम में माघिय पूर्णिमा का स्नान होगा। अभी महाकुंभ में फिर से भीड़ बढ़ती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। स्नान पर्वों की तरह ही स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। सभी रेलवे स्टेशनों पर एक समान निगरानी रखने, यात्रियों की भीड़ आते ही तत्काल विशेष ट्रेन चलाने को कहा गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए दस फरवरी से प्रयागराज के सभी आठों रेलवे स्टेशन पर वन वे यानी एकल मार्ग की व्यवस्था लागू हो जाएगी। ऐसे में एक ओर से प्रवेश व दूसरी ओर से यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। स्टेशन जाने वाली सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा और यात्रियों को यात्री आश्रय स्थल के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। सीसीटीवी से सड़कों पर हो रही निगरानी से भीड का आंकलन होगा और जिस स्टेशन पर भीड़ अधिक होगी वहां तत्काल विशेष ट्रेन चलेगी। इसमें नैनी व प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ओर, जबकि प्रयागराज जंक्शन से कानपुर रूट की विशेष ट्रेन चलेंगी।