कुंभ नगर (राजेश शुक्ल)। प्रसिद्ध अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने परिवार सहित महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया और गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान वह परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वेदमंत्रों पुष्प वर्षा और शंखध्वनि के बीच ओबेरॉय परिवार को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद और साध्वी भगवती सरस्वती ने ओबेराय परिवार का अभिनंदन किया। विवेक ओबेरॉय ने इस अवसर पर कहा, महाकुंभ में आकर आत्मिक शांति का अनुभव हो रहा है। यह स्थान सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है, और यहां की आध्यात्मिकता जीवन को एक नई दिशा देती है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती कहा कि जैसे संगम में तीन नदियां मिलती हैं, वैसे ही हमें भी विविध संस्कृतियों और विचारों को एकजुट कर भारत की अखंडता बनाए रखनी चाहिए। ओबेराय परिवार ने अरैल घाट पर आयोजित गंगा आरती में भी भाग लिया। अभिनेता के साथ उनकी माता यशोधरा ओबेरॉय, पत्नी प्रियंका ओबेरॉय, बेटा विवान, बेटी अमेया और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वामी चिदानंद ने विवेक ओबेराय को रुद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अभिनेता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके जीवन की सबसे यादगार घटनाओं में से एक है। यहां आकर एक नई ऊर्जा और आत्मबल का अनुभव हो रहा है। महाकुंभ हमें सिखाता है कि आस्था और विश्वास न केवल व्यक्तिगत जीवन को बदल सकते हैं, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा दे सकते हैं। महाकुंभ पहुंच रहे विदेशी सैलानी व्यवस्थाओं से काफी प्रभावित हैं। अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं। वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन संस्कृति का गहराई से अध्ययन करने भी आ रहे हैं।