Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बड़े खिलाड़ियों की पूजा कब तकः संजय मांजरेकर

sv news

नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से रौंदा। हार के बाद से ही भारतीय टीम की खासी आलोचना हो रही है। सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में यह खिलाड़ी भी दिग्‍गजों के निशाने पर हैं। संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।

संजय मांजरेकर ने लिखा कॉलम

मांजरेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स में लिखा, श्इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारत में मौजूद श्आइकनश् कल्चर और कुछ खिलाड़ियों की हीरो पूजा और उन्‍हें ज्यादा महत्व देना है। चाहे 2011-12 हो या अब, फेमस प्‍लेयर अपने पूरे करियर में जो करते रहे हैं, उसके विपरीत काम करते हुए प्रमुखता से दिखाई देते हैं। इससे उनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम का प्रदर्शन भी नीचे गिरता है।श्

पहले भी हारी है भारतीय टीम

मांजरेकर ने अपने कॉलम में लिखा, श्2011-12 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से 0-8 से हारी थी तो सचिन तेंदुलकर का औसत 35 की, वीरेंद्र सहवाग की 19.91 और वीवीएस लक्ष्मण की 21.06 की थी। ऑस्ट्रेलिया में राहुल द्रविड़ की औसत 24.25 की थी।श्

सेलेक्‍टर को लेकर कही ये बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, हमें यह एहसास नहीं है कि एक सेलेक्‍टर का काम कितना प्रभाव डालता है। कोच की तुलना में वह टीम की किस्मत कहीं ज्‍यादा बदल सकते हैं। प्‍लेयर कोई भी हो, हमें एक अच्छा निर्णय लेने के लिए अजीत अगरकर का काम आसान करना होगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम किसी भी प्‍लेयर के संन्‍यास का वेट नहीं करती।

रोहित शर्मा ने बनाए थे 31 रन

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 5 मैच की 9 पारियों में 190 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 23.75 की और स्‍ट्राइक रेट 47.98 की रही थी। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर विराट ने 1 शतक भी लगाया था। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 3 मैच में सिर्फ 31 रन ही बनाए थे। निजी कारणों से वह पहला टेस्‍ट नहीं खेले थे। साथ ही आखिरी टेस्‍ट में उन्‍हें आराम दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad