लखनऊ। पारा में चल रहे एक विवाहोत्सव में तेंदुआ आ गया। उसे देख शादी लॉन में ऐसी दहशत फैली कि डर के मारे लोग नाश्ते, खाने की प्लेटें फेंक मेजों के नीचे पंडालों के पीछे छिप गए। समारोह के पलों को कैमरे में कैद रहा फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू करने आई पुलिस टीम के एक सिपाही पर भी तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के छिपे होने से विवाह की रस्म रुकी हुई थी। हालांकि देर रात 3.18 बजे तेंदुआ पकड़ा गया तब शादी की रस्में चालू हुईं। घटना बुधवार की रात की है।
अब इस पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव की हार का गुस्सा इस घटना पर निकाला है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में योगी सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है। वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला।
लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकल कर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है।
कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए।
वहीं दूसरी ओर वाराणसी में एक फरवरी को नीट छात्रा का शव हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले पर अखिलेश यादव ने चिंता जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा श्देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या का आरोप बेहद गंभीर मामला है। मामले की सच्ची जांच हो।