मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मेजारोड व अवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उपरौडा में एक मेगा कैंप सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मेजारोड के प्रबंधक सत्यनारायण कुमार और अवोक इंडिया के सीएफएल मेजा के डीसी शबीना इद्रीशी, लल्ला निषाद, बीएफ ब्लॉक उरुवा और श्वेता विश्वकर्मा ने आम जनता को बैंक की योजनाओं बचत और निवेश के बारे में बताया। साथ ही साथ सामाजिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान किया। इस मौके पर बैंक मित्र विपिन यादव, ग्रामीण शंकुल श्रीवास्तव, अमिताभ कुमार, शैलेश कुमार, नंद किशोर सिंह, मंजू देवी, रामबाबू यादव आदि उपस्थित रहे।