मेजा, प्रयागराज (उमेश विश्वकर्मा)। अज्ञात कारणों से युवा किराना व्यवसाई का शव कमरे में फांसी पर लटकता मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समहन ग्राम सभा के टिकुरी मजरा निवासी देवी प्रसाद केसरवानी का पुत्र दयाशंकर केसरवानी (27) करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर बाजार में किराने की दुकान खोल रखा है। दुकान के ही एक हिस्से में वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था। सोमवार को वह अपनी पत्नी खुशबू और दोनों बच्चियों (6)और नायरा (4) बच्चों के साथ रिश्तेदार के बारात में शामिल होने गये थे। बारात से वह 11 बजे रात लौटे और किसी बात पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो गई जिससे दयाशंकर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी खुशबू जब दरवाजा खुलवाना चाहा तो नहीं खुला। सूचना पर तीन बजे रात इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पत्नी बच्चों सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।