Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मोदी ने ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता से कुछ घंटे पहले मस्क से मुलाकात की

sv news

वाशिंगटन। दो दिवसीय संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी मस्क से मुलाकात की।

मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो बच्चे भी मौजूद

अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने पर स्पेसएक्स के सीईओ के तीन छोटे बच्चे भी उनके साथ थे। जब मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो उन्हें उनके साथ बैठे देखा गया। बैठक में न्यूरालिंक के निदेशक शिवोन जिलिस भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, अरबपति एलन के साथ बहुत अच्छी बैठक के दौरान अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर चर्चा की गई। मस्क से पीएम पहले भी कुछ अवसरों पर मिल चुके हैं। मस्क ने भारत में निवेश करने का वादा भी किया था। ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। इस बैठक के बाद मस्क की तरफ से भारत में निवेश को लेकर कोई घोषणा होती है या नहीं, इस पर सभी की नजर रहेगी।

तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी सबसे पहले तुलसी गबार्ड से मिले। पीएम मोदी इसके पहले वाली अमेरिका यात्रा के दौरान भी गबार्ड से मिल चुके हैं। मोदी ने गबार्ड को नियुक्ति के लिए बधाई दी। गबार्ड हिंदू धर्म को मानती हैं और पूर्व में कई बार भारत के हितों से जुड़े मुद्दों पर समर्थन दे चुकी हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इस मुलाकात में मोदी और गबार्ड के बीच खुफिया जानकारियों को लेकर द्विपक्षीय सहयोग, आतंकवाद के खिलाफ खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान व नई चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई है।

गबार्ड से इन मुद्दों पर हुई बातचीत

द्विपक्षीय हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी बात हुई है। दोनों ने एक कानून-सम्मत, सुरक्षित व स्थिर वैश्विक व्यवस्था पर सहमति जताई है। इस मुलाकात से एक दिन पहले ही गबार्ड की खुफिया विभाग के प्रमुख पद पर नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिली है। गुरुवार की शुरुआत पीएम मोदी ने अमेरिका के एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ मुलाकात से की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

अमेरिकी एनएसए वाल्ट्ज से मिले पीएम मोदी

इसके बारे में पीएम मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि एनएसए वाल्ट्ज के साथ बहुत ही अच्छी बैठक हुई। वह हमेशा से भारत के एक बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। भारत व अमेरिका के संबंधों में प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा बहुत ही अहम तत्व हैं और हमने इन तीनों मुद्दों पर काफी अच्छी बातचीत की है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सेमीकंडक्टर, रक्षा व कई दूसरे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad