लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस पर मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश ने एक पोलिंग बूथ की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ''चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।''
इससे पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, "समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं, लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं।''