सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया तहसील के विकास खंड सैदाबाद क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। कई सालों से उक्त संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। जिस पर लोक निर्माण विभाग की नज़र नहीं पड़ रही है। उष्मापुर गांव निवासी शिक्षक समाजसेवी अतुल यादव (मोहित) ने बताया कि हरिहरपुर ग्रामसभा से गढ़वा होते हुए असढ़िया बाजार को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग को क्षतिग्रस्त हुए लगभग पांच-छः साल से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन उसका मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं हो सका है। लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद में मस्त है। भावी प्रधान प्रत्याशी अतुल यादव (मोहित) ने बताया कि यह संपर्क मार्ग हरिहरपुर, गढ़वा को ही असढिया से नहीं जोड़ता है, बल्कि इस सड़क पर उष्मापुर व पुरे खुदी की कुछ आबादी तथा हरिहरपुर, गंगापुर, इंद्रवार तथा बढ़ौली जैसे ग्रामसभाओं को असढिया होते हुए सैदाबाद प्रयागराज जाने का मुख्य संपर्क मार्ग है। आए दिन इस स्थान पर कई बुजुर्ग तथा स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को कभी कभी गिरने तथा छोटी मोटी दुर्घटनाओं का भी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। उपर्युक्त ग्रामसभाओं को शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज कनकपुर से जोड़ने का यही एकमात्र संपर्क मार्ग है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं का आवागमन होता है। संपर्क मार्ग की बदहाली की इस दुर्व्यवस्था ने बरसात के दिनों में दुर्घटनाओं को दावत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है।