Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुकान जी को सन्त महात्माओ ने स्वच्छता जागरुकता के लिये किया सम्मानित

sv news

कुम्भनगर (राजेश शुक्ला)। संगम की रेती मंे चल रहे विश्व का सबसे बडा महापर्व महाकुम्भ मे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पालिथिन मुक्त महाकुम्भ का जो जागरुक करते आये है। जिसमे शासन प्रशासन मेला प्राधिकरण नगर निगम के तहत सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट सभी ने अपने अलग-अगल अंदाज मे लोगो को जागरुक करने के लिये अभियान चलाया। जिसका कुछ असर अखाडा के सन्त महात्माओ ने और कल्पवासियांे और और कुछ संस्थाआंे ने अपने होने वाले भंडारांे मंे पॉलिथिन प्लास्टिक थर्माेकोल के बने सामाग्री के स्थान पर मिट्टी के कुल्हण कप ग्लास कागज के बने कप ग्लास पत्तल और कटोरी का ईस्तेमाल कर निर्देशो का पालन किया, जिसको कुछ लोगो ने सराहा जिसके लिये सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी के पालिथिन और स्वच्छता लिखे स्लोगन परिधान पहन कर पूरे मेला क्षेेत्र मे अखाडों सन्त महात्माआंे कल्पवासियों के पास जाकर जागरुक करने पर कुछ सन्त महात्माओ ने सम्मानित किया। उनके अच्छे कार्य को देखकर लोगो से भी सन्त महात्माओ ने मेला को साफ स्वच्छ और मा गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिये उसमे माला फूल हवन सामाग्री न डाले और न दूसरे को डालने दंे तभी हम मेला के साथ साथ अपने शहर को भी साफ स्वच्छ सुन्दर बना सकेगे। अनेको प्रकार की बीमारी से  बच सकंेगे। दुकानजी अपने शहर और गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये हर मोहल्ले मे एक मार्च से एक कुछ सम्मानित लोगो की गोष्ठी कर एक अभियान की शुरूवात कर लोगो को जागरुक करने साथ जो मोहल्ला गली साफ स्वच्छ सुन्दर रहेगा उसे नगर निगम के नगर आयुक्त और महापौर से उस मोहल्ले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कराने का कार्य करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad