नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई। यह सीरीज अब समाप्त होने वाली है। ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। कीवी टीम सीरीज में अब तक कोई मैच नहीं हारी है। दूसरी ओर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान की कोशिश पिछली हार का बदला लेने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि टाई सीरीज का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। इसे लाइव कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कब खेला जाएगा? पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल 14 फरवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कहां खेला जाएगा? पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कितने बजे शुरू होगा? पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2रू30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 2 बजे होगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कहां पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं? पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्लिकेशन और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी सभी खबरें और मैच रिपोर्ट आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान)(विकेटकीपर), उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चौपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।