नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। 19 फरवरी से चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी के चलते चौंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था।
सिडनी टेस्ट के दौरान हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान बुमराह को चोट लगी थी। सिडनी में खेले गए 5वें टेस्ट में तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी नहीं खेले थे। हालांकि, बुमराह के बिना ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।
बुमराह ने शेयर की पहली पोस्ट
चौंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद बुमराह का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। बुमराह इन दिनों रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार हैं। तस्वीर के साथ बुमराह ने कैप्शन में रीबिल्डिंग लिखा है। बुमराह चोट से उबरकर फिर से मैदान पर आना चाहते हैं।
20 फरवरी से शुरू करेगी अभियान
भारतीय टीम अब चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। पहले मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड से टकराएगी। यह टक्कर 2 मार्च को होगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरीरू भारत बनाम बांग्लादेश- दुबई
23 फरवरीरू भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई
2 मार्चरू भारत बनाम न्यूजीलैंड- दुबई
चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।