मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जन विद्या फाउंडेशन और इंदुमती अस्पताल द्वारा लगाये गये नेत्र शिविर में दो सौ मरीजों के आंखों की जांच कर दवा दी गई तथा 17 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चयनित किया गया।
मांडा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान बनवारीखास राधिका देवी द्विवेदी ने गाँव में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जन विद्या फाउंडेशन व इंदुमती नेत्र अस्पताल मेजारोड का एक शिविर लगवाया। शिविर में दो सौ मरीजों की निशुल्क जांच व दवा डाक्टरों द्वारा दी गई। 17 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए मेजारोड बुलाया गया, जहां आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आपरेशन होगा। शिविर में डाक्टर नीरज मौर्या, डाक्टर दीपक शर्मा व डाक्टर दावर शुजा शामिल रहे। शिविर की व्यवस्था पूर्व प्रधान संघ मांडा ब्लॉक अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी ने की।